BHU में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सर सुन्दरलाल चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान तथा 80 शिक्षक आवासीय फ्लैट्स का उद्घाटन किया।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आज काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में विभिन्न विकासात्मक एवं आधारभूत परियोजनाओं को लोकार्पित किया। प्रधानमंत्री जी ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर स्थित आईआईटी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में बटन दबाकर सर सुन्दरलाल चिकित्सालय परिसर में नवनिर्मित मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान तथा 80 शिक्षक आवासीय फ्लैट्स का उद्घाटन किया। 100 बिस्तर वाले मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग के आरंभ होने से न सिर्फ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं और सुदृढ़ होंगी, बल्कि मातृ मृत्यु दर में कमी लाने में भी मदद मिलेगी। प्रधानमंत्री जी ने क्षेत्रीय नेत्र संस्थान को भी लोकार्पित किया। छः मंजिल के इस भवन में चार आधुनिक आपरेशन कक्ष, विभिन्न जांच के लिये विशेष कक्ष समेत तमाम आधुनिक सुविधाएं हैं। क्षेत्रीय नेत्र संस्थान शुरू होने से पूर्वी भारत की एक बड़ी आबादी को आंखों से जुड़ी बीमारियों का आधुनिक इलाज मिल पाएगा।
प्रधानमंत्री जी ने 80 शिक्षक आवासीय फ्लैट्स का भी उद्घाटन किया। तकरीबन 59.72 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित ये फ्लैट्स 24 महीने में बनकर तैयार हुए हैं। शिक्षकों को विश्वविद्यालय परिसर में ही आवास उपलब्ध कराने की दिशा में ये अत्यंत महत्वपूर्ण क़दम है। प्रधानमंत्री जी ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य विंग का दौरा भी किया, जहां चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में प्रधानमंत्री जी को जानकारी दी।
0 टिप्पणियाँ