एनएसयूआई बीएचयू ने किया संगठन विस्तार

एनएसयूआई बीएचयू ने किया संगठन विस्तार

छात्र संगठन एनएसयूआई ने अपनी बीएचयू इकाई को और मजबूत करने के क्रम में संगठन विस्तार का कार्य किया है। प्रदेश प्रभारी अविनाश यादव एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव की संस्तुति पर एनएसयूआई बीएचयू के अध्यक्ष विक्रम निर्मला सिंह ने विगत मंगलवार को 15 पदाधिकारियों की सूची जारी की है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वक्तव्य जारी करते हुए कहा कि कोविड-19 के दौरान युवाओं से जुड़े मुद्दे तेजी से हावी हो रहे हैं। बेरोजगारी और ऑनलाइन शिक्षा में आ रही चुनौतियों को देखते हुए संगठन को मजबूत कर लड़ाई लड़ने की जरूरत है। 
एनएसयूआई बीएचयू अध्यक्ष ने बताया कि दिव्यांग छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा में आ रही समस्याओं को देखते हुए एक नए प्रकोष्ठ का गठन किया गया है जिसके अध्यक्ष के रूप में विश्वविद्यालय के छात्र सुमित सिंह को नियुक्त किया गया है। जल्द ही सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, खेलकूद प्रकोष्ठ, अनुसूचित एवं जनजाति प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ और अल्पसंख्यक प्रकोष्ठों की भी घोषणा की जाएगी। समसामयिक विषयों पर संवाद और परिचर्चा के उद्देश्य से एनएसयूआई बीएचयू ने महात्मा गांधी संवाद प्रकोष्ठ की भी स्थापना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ