कोविड के दौरान विश्वविद्यालयों ने परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इनमे से काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों की सेमेस्टर परीक्षा ओपेन बुक सिस्टम के आधार पर कराए जाने का फैसला किया है। जुलाई के दूसरे सप्ताह में परीक्षा कराने की तैयारी चल रही है। यूजी, पीजी की परीक्षा के लिए जल्द ही कार्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा।
सोमवार को संस्थानों के निदेशकों, संकाय प्रमुखों की बैठक में शैक्षणिक कार्यक्रम, पठन-पाठन समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। विश्वविद्यालय में प्रभारी कुलपति प्रो. वीके शुक्ला की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुलसचिव डॉ. नीरज त्रिपाठी, छात्र अधिष्ठाता, प्रो. एमके सिंह, मुख्य आरक्षाधिकारी प्रो. आनंद चौधरी, परीक्षा नियंत्रक मनोज पांडेय आदि शामिल रहे। प्रवेश, परीक्षा और मूल्यांकन सहित अन्य मामलों पर चर्चा की गई। इसमें प्रवेश के लिए शिक्षा मंत्रालय की ओर से बनाई गई कमेटी के फैसले का इंतजार किया जा रहा है। जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही शुरू हो सकेगी। साथ हीं संस्थानों के निदेशकों एवं संकाय प्रमुखों ने ऑनलाइन पठन-पाठन की प्रगति के बारे में कुलपति को बताया कि पठन सामग्री को विभिन्न माध्यमों पर अपलोड किया जा रहा है, जिससे छात्र जहां कहीं भी हों, बिना किसी परेशानी के पढ़ाई कर सकें।
✍🏻 शिवानी पटेल
पत्रकारिता छात्र के साथ साथ स्वतंत्र लेखन
2 टिप्पणियाँ
ऑनलाइन ही लेना है तो जितना जल्दी कराए उतना ठीक है।
जवाब देंहटाएंJldi ho
जवाब देंहटाएं