बीएचयू छात्रसंघ भवन पर आयोजित हुई एक दिवसीय संगोष्ठी!


23 मार्च को शहीद दिवस और डॉ राममनोहर लोहिया के जयंती के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) द्वारा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन में  “शहीद भगत सिंह एवं राममनोहर लोहिया की दृष्टि से वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य का चिंतन।” विषयक संगोष्ठी आयोजित हुई। कार्यक्रम की शुरुआत भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु और डॉ राममनोहर लोहिया के चित्र पर दीप जलाकर और पुष्पांजलि के माध्यम से हुई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजयनारायण ने कहा “जो लोग स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान दुबके हुए थे वो लोग आज सत्ता में बैठे हुए हैं, आज भगत सिंह और गांधी के राह पर चलते हुए किसान संघर्ष का रास्ता चुन आंदोलनरत हैं, जिस तरह का समन्वय आजादी के आंदोलन में विभिन्न धारा के लोगों ने बनाया था आज भी लोकतंत्र और देश को बचाने के लिये वैसे ही समन्वय की जरूरत है।”
कांग्रेस शोध विभाग के प्रदेश अध्यक्ष गौरव कपूर ने कहा कि, “ भगत सिंह और लोहिया की सोच लोकतांत्रिक थी, दोनों ही लोग गांधी के विचारों से बहुत प्रभावित थें, आज युवाओं को भगत सिंह और लोहिया का अनुसरण करते हुए संघर्षों का रास्ता चुनना होगा, अन्यथा सरकार उनका दमन करते रहेगी।”

प्रो एम०के० सिंह ने कहा “आगे यही छात्र इस देश को आगे बढ़ाने में बहुत अहम भूमिका निभाएंगे, ऐसे में आज के दिन छात्रों को स्वतंत्रता के महानायकों के दिखाए रास्ते का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए।”

कार्यक्रम का संचालन विक्रान्त सिंह ने किया विषय प्रस्तावना विकास सिंह और धन्यवाद ज्ञापन एनएसयूआई पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिया।
इस दौरान डॉ विकास सिंह,अभिनव मणि त्रिपाठी, अनीक देव सिंह, रितेश सिंह, राणा रोहित, कपीश्वर मिश्रा, प्रशांत पाण्डे, शिवम शुकला, गौरव प्रताप राव, अभिषेक जायसवाल, सौरभ मेदी, शेखर कुमार, गौरव दुबे, दीपांशु सिंह, अरुण कुमार, देवाशीष अग्रवाल, प्रभात मिश्रा, समीर तमांग, सेल्होक कोचा, सुमित सिंह, रितेश कुमार सिंह, पारस अग्रवाल, अभिषेक तिवारी, उमेश यादव, मनु कुमार गोंड, धर्मेंद्र पाल आदि छात्र मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ