एनएसयूआई बीएचयू ने कुलपति से मुलाकात कर दोबारा विश्वविद्यालय खोलने की मांग

एनएसयूआई बीएचयू के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति प्रोफेसर राकेश भटनागर से मुलाकात कर छात्रों के विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। इसमें प्रमुख रूप से कक्षाओं को दोबारा ऑफलाइन चालू करने के संदर्भ में, पुस्तकालय में सीटों की संख्या बढ़ाए जाने के संदर्भ में, छात्रों की डिजिटल शिक्षा के लिए बेहतर आधारभूत संरचना तैयार करने, ऑफलाइन ओपीडी के दोबारा संचालन के लिए, कैंपस की दुकानों को पुनः खोलने, महिला छात्रावासों के पुनः संचालन, परिसर में वृक्षों की हो रही कटाई पर तुरंत रोकने, वृक्षारोपण को सुदृढ़ करने और विश्वविद्यालय में लॉकडाउन की वजह से प्रभावित हुए मेस कर्मचारियों को एक निश्चित भत्ता उपलब्ध कराने जैसे गंभीर विषयों पर अपनी मांग रखी।

एनएसयूआई बीएचयू की टीम पूरे विश्वविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान के जरिए विश्वविद्यालय खोलने के लिए छात्रों के संग संवाद कर उनकी भी राय ले रही है। इसमें बड़ी मात्रा में छात्र विश्वविद्यालय के दोबारा खोले जाने की बात रख रहे हैं। 

कुलपति ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए सभी विषयों पर त्वरित बैठक कर छात्रों के हित में फैसला लेने की बात रखी है। छात्रों ने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन हमारी मांगों को जल्द से जल्द स्वीकार नहीं करता है तो हम लोकतांत्रिक तरीके से छात्रहित में प्रशासन के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होंगे। एनएसयूआई प्रतिनिधि मंडल दल में विक्रांत निर्मला सिंह, राणा रोहित, अनिक देव सिंह, विद्या भारती, छविंद्रनाथ मौजूद रहे।


nsui bhu
एनएसयूआई प्रतिनिधि मंडल

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ