BHU हॉस्टल को किया जा रहा है तैयार,15 फरवरी के बाद छात्रों को लैब संबंधित कार्य के लिए BHU बुलाया जा सकेगा

bhu -banaras hindu university
pic- Rajnikant

BHU हॉस्टल को किया जा रहा है तैयार,15 फरवरी के बाद छात्रों को लैब संबंधित कार्य के लिए BHU बुलाया जा सकेगा, 

कोविड के कारण विश्वविद्यालय के पठन पाठन कार्य ऑनलाइन रूप से संचालित हो रहें लेकिन कई कोर्स में लैब संबंधित कार्य करने होते है जो ऑनलाइन सम्भव नही हैं।छात्र अधिष्ठाता और कुलपति के बैठक में निर्णय लिया गया हैं कि 2 चरण में विश्वविद्यालय खुलेगी।प्रथम चरण में लैब कार्य के लिए अंतिम वर्ष के छात्रों को बुलाया जा सकेगा तो दूसरे चरण में उनके परीक्षाओं के लिए बुलाया जायेगा।


सभी छात्रावास को सेनेटाइज करने को बोला गया है तथा 15 फरवरी के बाद तैयार रखने को बोला गया हैं ज्ञात हो कि 15 फरवरी तक ओपन बुक एग्जाम भी पूरी हो जाएगी,उसके बाद कि परीक्षाओं को ऑफलाइन कराने पर सहमति बन रही।UGC भी मार्च से विश्वविद्यालय को सुचारू रूप से चलाने पर विचार कर रही हैं।वर्तमान में स्नातक और स्नातकोत्तर के ही छात्रों को जो अंतिम वर्ष के हैं उनको बुलाने पर सहमति बन रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ