गाजीपुर में IIT BHU के सहयोग से अलसी से बनेगा ओमेगा कैप्सूल

IIT BHU
IIT BHU

गाजीपुर में IIT BHU के सहयोग से अलसी से बनेगा ओमेगा कैप्सूल


गाजीपुर में करइल मिट्टी पाई जाती हैं जिस पर अलसी मतलब तीसी की खेती की जाती हैं परंतु विगत कुछ वर्षों से सही मूल्य न मिलने के कारण खेती में कमी देखी जा रही हैं। IIT BHU के सहयोग से अब किसानों के दिन बदलने वाले हैं क्योंकि अब फसल के बाद ओमेगा कैप्सुल का निर्माण भी स्थानीय स्तर पर ही बनेगा जिससे किसानों को सही मूल्य और आय में बढ़ोतरी होगी। कैप्सुल के निर्माण हेतु IIT BHU अपना खुद का लैब प्रदान करेगी। परियोजना पर लगभग 25 लाख की खर्च आयेगी,जिसका खर्च केंद सरकार उठायेगी। प्रारम्भ में 25 कैप्सुल के निर्माण पर 100 की खर्च आयेगी तथा पैकिंग पर भी 100 की खर्च आयेगी लेकिन जब इसके उत्पादन में बढ़ोतरी होगी तो इसका खर्च चार रुपये प्रति कैप्सुल से घटकर ढाई रुपये प्रति कैप्सुल हो जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ