बीएचयू बी.एफ.ए.(BFA) प्रवेश परीक्षा में व्यापक पैमाने पर धांधली के खिलाफ़ छात्र-छात्राएं धरने पर!
आज काशी हिंदू विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय पर अनिशिचित धरना प्रदर्शन चल रहा है दृश्य कला संकाय के स्नातक बी. एफ. ए. प्रवेश परीक्षा में व्यापक पैमाने पर धांधली चल रही है।
जो बच्चे लिखित परीक्षा में 150 में से 120 से130 अंक पाए हैं! वहीं उन्हें प्रायोगिक परीक्षा में 720 में से 100 के आसपास अंक दिए गए हैं वहीं कुछ प्रोफेसरों के पहचान वाले अभ्यर्थियों को भेदभाव कर अत्यधिक अंक दिए गए हैं हम सभी छात्र-छात्राओं की मांग है कि सभी प्रायोगिक परीक्षा की कॉपी पुनः मूल्यांकित की जाए तब तक काउंसलिंग प्रक्रिया रोक दी जाए अन्यथा धरना जारी रहेगा! अनामिका मिश्रा, बबली जायसवाल, माधुरी गंगा, साक्षी कुमारी, दिव्या, नीरज सहित सैकड़ों छात्र छात्रायें शामिल हैं! जो देश भर के अलग अलग भागों से आये हैं!
0 टिप्पणियाँ