वाणिज्य संकाय के राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 1 ने डॉ वैभव के नेतृत्व में बीएचयू मास्क बैंक के लिए स्वयंसेवको द्वारा एकत्रित 700 मास्क दान किया। छात्र समन्वयक शिवानंद तिवारी और स्वयंसेवक सना सिद्दीक़ी, ऋषभ गौर, राहुल गौर, जैत्रिक अशर, और अनिकेत ने एकत्र किए। राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के छात्रों ने बढ़ चढ़ के दान किया।
700 मास्क चीफ प्रॉक्टर एवं वाणिज्य संकाय के संकाय प्रमुख ओ पी राय के कर कमलों द्वारा बी एच यू मास्क बैंक को दिए गए। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ बाला लखेंद्र ने धन्यवाद दिया। कोरोना काल में गरीबों लिए मास्क एकत्रित और वितरण करने पर माननीय कुलपति श्री राकेश भटनागर जी ने वाणिज्य संकाय को बधाई दी। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ वैभव के साथ छात्र समन्वयक शिवानंद तिवारी एवं शिवांशु ने प्रॉक्टोरियल गार्ड्स को मास्क बांटा।
0 टिप्पणियाँ