बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में इन दिनों कई अहम बदलाव और गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। अगर आप BHU से जुड़े ताज़ा अपडेट जानना चाहते हैं, तो सबसे महत्वपूरण खबरें आपके लिए यहाँ हैं:
बीएचयू में नया कुलपति
आईआईटी कानपुर के प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी ने बीएचयू के 29वें कुलपति के तौर पर 31 जुलाई 2025 को कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने से पहले श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किए और विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना मदन मोहन मालवीय जी को श्रद्धांजलि दी। नए कुलपति ने विश्वविद्यालय की बैठक में सभी अधिकारियों को मिशन मोड में टीम भावना से काम करने का संदेश दिया और कहा कि छात्र ही विश्वविद्यालय के असली ब्रांड एंबेसडर हैं।
यूजी और पीजी प्रवेश प्रोसेस 2025
- यूजी एडमिशन: बीएचयू में स्नातक (UG) कोर्सेज के लिए कंबाइंड अलॉटमेंट प्रोग्राम (CAP-UG) 2025 की रजिस्ट्रेशन तिथि 2 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी गई। छात्र अपनी CUET-UG 2025 की मेरिट के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। फर्स्ट कटऑफ लिस्ट 8 अगस्त, दूसरी 11 अगस्त, तीसरी 14 अगस्त और चौथी 18 अगस्त को जारी होगी।
- पीजी एडमिशन: पीजी कोर्सेज के लिए तीसरी एलॉटमेंट लिस्ट हाल ही में जारी हुई है। चौथी राउंड एलॉटमेंट की उम्मीद 2 अगस्त 2025 को है।
- एमबीबीएस, बीडीएस (मेडिकल): नीट यूजी काउंसलिंग की पहली रेजिस्ट्रेशन डेडलाइन 3 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी गई है और आलॉटमेंट रिजल्ट 6 अगस्त को आएगा।
नया शैक्षणिक सत्र शुरू
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में नया सत्र वेदिक अनुष्ठानों और रुद्राभिषेक के साथ शुरू हुआ। PG की कक्षाएं 11 अगस्त और UG की कक्षाएं 28 अगस्त 2025 से प्रारंभ होंगी। प्रवेश के लिए मेरिट सूची 8 से 18 अगस्त के बीच जारी होती रहेगी।
जल्दी आने वाले इवेंट्स
- अगस्त में साइंस, आर्ट्स, हेल्थ सहित कई फैकल्टी में विशेष वर्कशॉप, सेमिनार एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ