नम आंखों से दी बीएचयू के मृत छात्र शिव त्रिवेदी को श्रद्धांजलि, बीएचयू प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर सवाल, छात्रों में काफी आक्रोश


नम आंखों से दी बीएचयू के मृत छात्र शिव त्रिवेदी को श्रद्धांजलि, बीएचयू प्रशासन और पुलिस की भूमिका पर सवाल, छात्रों में काफी आक्रोश


एनएसयूआई बीएचयू इकाई द्वारा सेंट्रल लाइब्रेरी ग्राउंड में एक सभा आयोजित कर के बीएचयू के मृत छात्र शिव त्रिवेदी को श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन रखा।
इस दौरान छात्रों ने मृत छात्र के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर और कैंडल जला कर उन्हें याद किया और उनसे जुड़े अपने संस्मरण बताते हुए बताया कि वह पढ़ने में काफी मेघावी थे और पुलिस द्वारा उन्हें कैंपस से उठाकर ले जाने के बाद से लोगों ने काफी खोजने की कोशिश की लेकिन पुलिस और बीएचयू प्रशासन का रवैया शुरू से ही टालमटोल करने वाला और संदिग्ध रहा।


छात्रों ने इस पूरे प्रकरण में पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए ये मांग की कि कुलपति व विश्वविद्यालय प्रशासन को शिव त्रिवेदी के परिवार को सामूहिक माफीनामा भेजकर माफी मांगनी चाहिए साथ ही मुख्यमंत्री को शिव त्रिवेदी के परिवार को पत्र लिख कर अपनी खराब कानून व्यवस्था के लिए माफी मांगनी चाहिए और  शर्मिंदगी महसूस करना चाहिए एवं दोषी पुलिसवालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाए।

इस दौरान डॉ विकास सिंह, रोहित कुमार, अभिनव, वंदना, कपीश्वर, प्रशांत, अभिनव उपाध्याय, शंभू कन्नौजिया, जंग बहादुर, अमरदीप, अमित, दिलराज, धर्मेंद्र पाल, कार्तिक , अंकिता साकेत, संदीप पटेल सहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ