माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा घोषित प्रवक्ता संस्कृत (पीजीटी) में डॉ रविशंकर तिवारी को प्रथम स्थान
कल दिनांक.06.01.2021 को माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा घोषित प्रवक्ता संस्कृत (पीजीटी) में डॉ रविशंकर तिवारी को प्रथम स्थान मिला है। मूल रूप से सुल्तानपुर जिले के उनुरूखा गांव के रहने वाले रवि शंकर तिवारी ने हाई स्कूल की पढ़ाई सरस्वती इंटर कॉलेज उमरी सुल्तानपुर, इंटरमीडिएट की पढ़ाई सरस्वती इंटर कॉलेज सुलतानपुर से की है एवं स्नातक, परास्नातक व पीएचडी की पढाई काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कला संकाय व संस्कृत विभाग से पूरी की है। उक्त परीक्षा का विज्ञापन 2016 में आया था, लिखित परीक्षा 19 फरवरी 2019 को आयोजित हुई थी और साक्षात्कार अक्टूबर 2020 में आयोजित हुआ था।
कल जारी हुए अंतिम परिणाम में रविशंकर के द्वारा पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पाने की सूचना मिलने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। उनके मित्रों व शुभचिंतको ने उन्हें माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी।
उक्त परीक्षा परिणाम में बीएचयू के संस्कृत विभाग के मनीष कुमार दुबे, क्षितिज पांडेय, विष्णु शंकर पांडेय, अरुणिमा सिंह समेत दर्जनों छात्रों ने सफलता अर्जित की है।
0 टिप्पणियाँ